Advertisement
20 September 2016

काटजू के कमेंट पर बिग बी बोले, हां मेरा दिमाग है खाली

google


काटजू अक्सर विवादित बयान देते रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने गत 17 सितंबर को अपने एक सोशल मीडिया पेज पर अमिताभ को निशाने पर लेते हुए लिखा था, 'अमिताभ बच्चन का दिमाग खाली है और चूंकि अधिकतर मीडियाकर्मी उनकी तारीफ करते नहीं अघाते, मैं समझता है कि उन सबके भी दिमाग खाली हैंं।'

अभिनेता बच्‍चन ने काटजू की टिप्पणी को लेकर पूछे जाने पर कहा, 'वह (काटजू) सही हैं, मेरा दिमाग खाली है। वह सही हैं, मेरा दिमाग खल्लास (खत्म) है।' अमिताभ ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं। वह मेरे सीनियर थे। हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है'। मार्कंडेय काटजू ने फेसबुक पर अपनी यह पोस्ट लिखी थी। जिस पर बच्‍चन ने बड़ी विनम्रता से यह जवाब दिया। 

 

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मार्कंडेय काटजू, अमिताभ बच्‍चन, मीडिया, अभिनेता, खाली दिमाग, amitabh bachchan, film actor, media, markanday katju
OUTLOOK 20 September, 2016
Advertisement