Advertisement
06 April 2015

जाट आरक्षण पर दुविधा में भाजपा

आउटलुक

कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी का कहना है कि अगर पिछड़े वर्ग को मिलने वाले २७ फीसद आरक्षण कोटे से अगर सरकार ने कोई छेड़छाड़ की तो वे भाजपा से किनारा कर सकते हैं। 

ऐसे ही स्वर पार्टी के कई सांसदों के हैं लेकिन कुछ मजबूरियों के चलते हैं वह खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। एक सांसद नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि पिछड़ाें को जो आरक्षण मिला हुआ है उसमें से ही सियासी दल अन्य जातियों को लुभाने का प्रयास करते हैं।  सियासी दलों को इतनी ही चिंता है तो जो पिछड़ी आबादी है उसकी भी तो चिंता करनी चाहिए। 

रविवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गैर जाट पिछड़े नेताओं के सम्मेलन में खुलकर वक्ताओं ने जाटाें को आरक्षण दिए जाने का विरोध किया। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके अशोक यादव ने साफ तौर पर कहा कि पिछड़ाें को मिलने वाले आरक्षण कोटे से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। यादव आउटलुक से कहते हैं कि जिन दलों ने पिछड़ाें के साथ अन्याय किया उनका बुरा हाल हुआ है। 

Advertisement

गौरतलब है कि सरकार ने अपनी  याचिका में कहा है कि अन्य पिछड़े वर्ग की केंद्रीय सूची में जाटों को शामिल करने का अधिकार संविधान के अनुरूप है। एनडीए ने जाटों को आरक्षण देने के यूपीए सरकार के फैसले का पुरजोर समर्थन किया था। केंद्र ने पुनर्विचार याचिका में शीर्ष अदालत से कहा है कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशें मानना केंद्र सरकार के लिए बाध्यकारी है, अदालत का ऐसा मानना एक त्रुटि है। अशोक यादव का कहना है कि जो पिछड़ाें के नेता हैं वह खुलकर सामने आने से कतराते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि सारी जातियों को खुश रखना होगा। लेकिन यह समझने वाली बात होगी कि जो व्यक्ति अपने लोगों को नहीं खुश कर सकता वह दूसरों को कैसे ख‍ुश देखेगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जाट आरक्षण, कांग्रेस, भाजपा, अशोक यादव, राजकुमार सैनी
OUTLOOK 06 April, 2015
Advertisement