Advertisement
13 December 2020

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में रहेंगे

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना की जांच करवाएं।

बता दें कि हाल ही में जेपी नड्डा बंगाल के दौर पर थे। इस दौरान उनके काफिले पर हमला भी हुआ था। जिस वक्त बीजेपी अध्यक्ष डायमंड हार्बर की ओर जा रहे थे, तब रास्ते में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए और हमला किया गया था।

Advertisement

 गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। पूर्व में उप राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्‍मृति ईरानी, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, श्रीपद नायक, रामदास अठावले, अर्जुन मेघवाल, एमपी के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया,  दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा, कोरोना वायरस, कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन, BJP national president, JP Nadda, positive for novel coronavirus
OUTLOOK 13 December, 2020
Advertisement