Advertisement
25 December 2016

भाजपा और शिवसेना के रिश्तों में दरार फिर सामने आई

PIB

भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऐसी प्रतिक्रिया इस वजह से जाहिर की क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल के भाषण के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बाधा डाली थी।

आधारभूत संरचना से जुड़ी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाने के बाद उद्धव ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित एमएमआरडीए मैदान में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मंच साझा किया। उद्धव का भाषण उस वक्त बाधित किया गया जब कुछ भाजपा समर्थकों ने मोदी, मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। नारेबाजी के कारण शिवसेना प्रमुख को कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा।

इससे पहले, जब पाटिल के भाषण में बाधा डाली गई तो देवेंद्र फडणवीस ने व्यक्तिगत तौर पर दखल दिया और भीड़ को नियंत्रित किया।

Advertisement

इस हफ्ते की शुरूआत में राम मंदिर स्टेशन के उद्घाटन के दौरान शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी और वरिष्ठ नेताओं के भाषण में बाधा डाली थी।

शिवसेना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट की देवेंद्र फडणवीस सरकार के विभिन्न फैसलों की समय-समय पर आलोचना करती रही है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Strains relations, between BJP and Shiv Sena, Prime Minister, Narendra Modi, Shiv Sena President, Uddhav Thackeray, speech, interrupted
OUTLOOK 25 December, 2016
Advertisement