Advertisement
27 December 2021

'रात में कर्फ्यू और दिन में रैलियां, समझ से परे है', ओमिक्रोन से खतरे के बीच चुनावों पर भाजपा के इस नेता का तंज

पीटीआई

भारत में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच यूपी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान करने और दिन में चुनावी रैली करने को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सरकार के सामने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसपर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना समझ से परे है।

वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।

Advertisement

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसके प्रसार को कम करने के लिए यूपी में शनिवार रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। वहीं आगामी चुनावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की लगातार चुनावी रैलियां भी जारी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वरुण गांधी, यूपी विधानसभा चुनाव, भाजपा नेता, ओमिक्रोन वेरिएंट, Varun Gandhi, UP Assembly Elections, BJP Leader, Omicron Variant
OUTLOOK 27 December, 2021
Advertisement