Advertisement
03 October 2019

हरियाणा में भाजपा ने आखिरी बची 12 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

हरियाणा विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों की घोषणा करने में भाजपा ने बाजी मार ली है। भारतीय जनता पार्टी बुधवार देर रात बाकी 12 उम्मीदवारों के नाम फाईनल कर दिए हैं। जिससे भाजपा हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली पार्टी बन गई है। 

इससे पहले भाजपा ने 30 सितंबर को 78 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। बाकी 12 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की भी घोषणा भाजपा ने कर दी है। जिसमें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दुड़ाराम को फतेहाबाद से टिकट दिया। सीएम खट्टर के ओएसडी दीपक मंगला को पलवल से टिकट मिला है। गुरुग्राम से सुधीर सिंगला को टिकट मिली है, जिससे राव इंन्द्रजीत की बची उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

आदमपुर से सोनाली फोगाट, नारायणगढ़ से सुरेंद्र राणा, पानीपत से प्रमोद विज, गन्नौर से निर्मल चौधरी को टिकट मिला है। वहीं खरखौदा से मीना नरवाल, तोशाम से शशिरंजन परमार, महम से शमशेर खडख़ड़ा व कोसली से लक्ष्मण यादव, रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर को प्रत्याशी बनाया है।

Advertisement

17 एससी सीटों पर जारी किया टिकट: खरखौदा से मीना नरवाल, नरवाना-संतोष दनौदा, सढौरा- बलवंत सिंह, शाहाबाद- कृष्ण बेदी, गुहला- रवि तारांवली, नीलोखेड़ी- भगवान दास कबीर पंथी, इसराना- कृष्ण पंवार, रतिया-लक्ष्मण नापा, कालांवली- बलकौर सिंह, उकलाना- आशा खेडऱ, बवानीखेड़ा-बिसंभर वाल्मिकी, कलानौर रामावतार वाल्मिकी, झज्जर-राकेश कुमार, बावल-बनवारी लाल, पटौदी- सत्य प्रकाश जरवाता व होडल-जगदीश नायर को टिकट मिला है।

12 महिलाओं को टिकट

बबीता फोगाट- दादरी, लतिका शर्मा कालका, कमलेश ढांडा- कलायत, कविता जैन-सोनीपत, प्रेमलता-उचाना, संतोष दनौदा-नरवाना, आशा खेदर-उकलाना, सीमा त्रिखा-बडख़ल, नौक्षम चौधरी- पुन्हाना, खरखौदा से मीना नरवाल, गन्नौर से निर्मल चौधरी, आदमपुर से सोनाली फोगाट को टिकट दिया गया है।

दूसरी सूची में चार मौजूदा विधायक बाहर

भाजपा की इस लिस्ट में 4 मौजूदा विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जिनमें गुरुग्राम से उमेश अग्रवाल की जगह सुधीर सिंगला, पानीपत शहर से रोहिता रेवड़ी की जगह प्रमोद विज, रेवाड़ी से रणधीर कापड़ीवास की जगह सुनील मूसेपुर, कोसली से विक्रम यादव की जगह लक्ष्मण यादव को टिकट है।

इस बार हरियाणा भाजपा ने चुनावी दंगल में दो नेशनल पहलवानों को उतारा है। इंटरनेशनल पहलवान योगेश्वर दत्त को बरोदा की सीट बबीता फोगाट को दादरी सीट से टिकट दी है। इसके साथ ही दो मंत्रियों विपुल गोयल राव नरबीर सिंह का टिकट कट गया है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 03 October, 2019
Advertisement