Advertisement
04 October 2019

मूडीज की सरकार को चेतावनी- भारत पेट्रोलियम का निजीकरण हुआ तो घटा देंगे कंपनी की रेटिंग

अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने चेतावनी दी कि यदि भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन (बीपीसीएल) की हिस्सेदारी निजी क्षेत्र को बेचकर उसके निजीकरण के रास्ते पर आगे बढ़ती है तो वह कंपनी की रेटिंग घटाकर ‘बीए-1’ कर देगा।

एक सार्वजनिक उपक्रम के तौर पर इस समय बीपीसीएल की रेटिंग ‘बीबीबी’ है जो कि एक सरकारी रेटिंग के समान है। जबकि ‘बीए-1’ रेटिंग उसके मौजूदा ऋण आकलन की आधाररेखा के समान होगी यानी निचली रेटिंग होगी।

पिछले साल सरकार ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम में अपनी पूरी हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी को बेच दी थी। लेकिन इसके बाद भी हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रेटिंग ‘बीबीबी’ बनी रही क्योंकि ओएनजीसी सरकार के मालिकाना हक के तहत है।

Advertisement

मूडीज ने कहा प्रस्तावित हिस्सेदारी बिक्री से भारत पेट्रोलियम का बांड को तेजी से भुनाने और उसके जुड़ाव को खत्म कर देगा जो कि उसकी साख के लिए नकारात्मक होगा।

सरकार की 53.29 प्रतिशत की पूरी हिस्सेदारी बेचने को अनुमति

विनिवेश पर विचार के लिए बने सचिवों के एक समूह ने 30 सितंबर को बीपीसीएल में सरकार की 53.29 प्रतिशत की पूरी हिस्सेदारी बेचने को अनुमति दी है। हिस्सेदारी की यह बिक्री अगले साल 31 मार्च तक पूरी हो सकती है।

घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में 12.5 प्रतिशत की कटौती

सरकार ने 30 सितंबर को एक अन्य निर्णय में घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमतों में 12.5 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत 3.23 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल इकाई (एमएमबीटीयू) पर आ गयी जो पहले 3.69 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी। अप्रैल 2017 के बाद यह देश में गैस की कीमतों में पहली कटौती है।

कीमतों का कम साख के लिहाज से नकारात्मक

कीमतों में कटौती के बारे में मुडीज ने एक अलग नोट में कहा, ‘‘ गैस की कीमत में 12.5 प्रतिशत की कटौती से ओएनजीसी की आय में 1,460 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आएगी। कीमतों का कम होना कंपनी के लिए उसकी साख के लिहाज से नकारात्मक है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BPCL, stake sale, prompt bond redemption, Moody's
OUTLOOK 04 October, 2019
Advertisement