01 February 2018
बजट 2018-19: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सांसदों का वेतन बढ़ा, जानिए अब कितना मिलेगा
2018 के लिए बजट पेश कर दिया गया है। लोकसभा में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रपति, उपराट्रपति और राज्यपाल के वेतन बढ़ाने की घोषणा की है। नए प्रस्ताव के मुताबिक राष्ट्रपति का वेतन 5 लाख रुपये, उपराष्ट्रपति का 4 लाख रुपये और राज्यपाल का वेतन 3.5 लाख रुपए होगा। वित्त मंत्री ने बताया कि सांसदों के वेतन में भी वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर पांच साल में सांसदों के भत्ते बढ़ाए जाएंगे।