'खतरनाक ड्राइविंग' के लिए रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का कटा चालान, दफ्तर जाते वक्त गाड़ी से हुई थी टक्कर
दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का गुरुवार को चालान काटा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट (खतरनाक ड्राइविंग) की धारा 184 के तहत किया गया है।
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा के वाहन पर खतरनाक ड्राइविंग के लिए जुर्माना लगाया गया। यह चालान तब काटा गया जब वह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके सुरक्षाकर्मी एक अन्य वाहन में उनके पीछे थे।
पुलिस के अनुसार, जुर्माना लगाया गया वाहन उसका चालक चला रहा था। अधिकारी ने कहा, 'अचानक वाड्रा की गाड़ी का ब्रेक लगा, जिसका नतीजा यह हुआ कि उनकी सुरक्षा टीम के वाहन ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी।' उन्होंने कहा कि घटना के बाद यातायात पुलिस ने चालान जारी किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बारापुल्ला फ्लाईओवर के पास हुई। बता दें कि वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं।