केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार, जावड़ेकर को पदोन्नति
उनके अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते, एसएस आहलुवालिया, रमेश चंदप्पा, विजय गोयल, रामदास अडवले, एम.जे. अकबर, अनुप्रिया पटेल, पी.पी. चौधरी, सी.आर. चौधरी, अजय टम्टा, जसवंत सिंह भाभोर, अनिल माधव दवे, पुरुषोत्तम रुपाला, महेंद्र पांडे, सुभाष रामराव, मनसुख मांडविया, राजेन गोहन, रमेश जिनजिनागी, अर्जुन मेघवाल और कृष्णा राज को राज्य मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। मंत्रिमंडल फेरबदल में 5 एससी, दो एसटी, दो अल्पसंख्यक और दो महिलाएं शामिल हैं। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सभी नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार के तकरीबन सभी मंत्री, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई गणमाण्य अतिथि मौजूद थे। मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल ये नए मंत्री मुख्यतः मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल का खास ध्यान रखा गया है। यूपी, मध्यप्रदेश और गुजरात से तीन-तीन जबकि राजस्थान से चार मंत्री बनाए गए हैं। महाराष्ट्र से दो मंत्री बनाए गए हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और गुजरात में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में इन राज्यों का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्रिमंडल में बढ़ाने की चर्चा पहले से थी। खुद प्रधानमंत्री ने सोमवार को देश के कुछ चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि अभी वे कैबिटेन में फेरबदल नहीं बल्कि इसका विस्तार करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज दोपहर दो बजे के बाद नए मंत्रियों को उनके विभाग का बंटवारा किया जाएगा।