Advertisement
15 June 2016

रघुराम राजन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता : अरुण शौरी

शौरी ने कहा, मैं मौद्रिक नीति में मुद्रास्फीति को निशाना बनाने के विरुद्ध हूं। हम बहुत अधिक विविधता रखते हैं। भारत में बहुत अधिक चीजें होती हैं, ...यह समस्या की जड़ है। रघुराम राजन नहीं।

कोरनेट ग्लोबल द्वारा बेंगलुरु में आयोजित कारपोरेट रीयल एस्टेट सम्मेलन को संबोधित करते हुए शौरी ने कहा, हर कोई कह रहा है कि राजन ने ब्याज दरों को काफी ऊंचा रखा है। लेकिन संसद ने कानून पारित किया है और कहा है कि मौद्रिक नीति का मकसद महंगाई पर नियंत्रण है, मुद्रास्फीति को लक्ष्य करना है। यह समस्या की जड़ है।

शौरी ने कहा कि राजन को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि वह मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए संसद द्वारा दिए गए हथियारों में से चार से पांच का इस्तेमाल कर रहे थे। जहां तक ब्याज दर की बात है मैं सहमत हूं कि यह मुद्रास्फीति से लड़ने का एकमात्र हथियार नहीं है। पर यदि आप किसी व्यक्ति से कहते हैं कि आपको मुद्रास्फीति से लड़ना है, और ये चार से पांच हथियार हैं। मसलन नकद जमा का मुद्दा, ब्याज दर तथा कुछ और तो वह संसद के कानून के अनुसार अपनी ड्यूटी बजाने के लिए उनका इस्तेमाल करेगा ही।

Advertisement

एक सवाल के जवाब में शौरी ने कहा कि राजन रहेंगे या जाएंगे, इसकी जानकारी मुझे सबसे बाद में होगी। लेकिन जहां तक उनकी (राजन की) पेशेवर क्षमता का सवाल है तो उस पर कोई संदेह नहीं है। शौरी ने कहा कि सरकार की वास्तविक मंशा का पता तब चलेगा, जब यह सामने आएगा कि वह किस प्रकार के व्यक्ति को राजन के स्थान पर लाती है। देखना है, क्या आप डा. वाईबी रेड्डी जैसा मजबूत स्वतंत्र आदमी लाते हैं या फिर औरों की तरह कोई नियामक ढूंढते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अरुण शौरी, ऊंची ब्याज दर, रिजर्व बैंक गवर्नर, रघुराम राजन जिम्मेदार, मौद्रिक नीति, मुद्रास्फीति Arun Shourie, RBI Governor, Raghuram Rajan, blamed, inflation, monetary policy.
OUTLOOK 15 June, 2016
Advertisement