Advertisement
14 June 2021

कोरोना संक्रमण : 72 दिनों में सबसे कम नए मामले, मौतों की संख्या अब भी 3 हजार के पार

PTI Photo

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार लगातार कम होता जा रहा है, लेकिन इसका असर अभी तक खत्म नहीं हुआ है। एक ओर नए मामलों में कमी आई हैं वहीं दूसरी ओर मौत की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 70,421 नए मामले सामने आए हैं और 3,921 नई मौते हुई हैं। वहीं 1 लाख 19 हजार 501 मरीज ठीक हो कर घर लौट गए हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,99,771 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,48,49,301 हुआ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में आज 72 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.72% है, जो लगातार 21 दिनों से 10% कम है। पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 95.43% हो गया है।

Advertisement

कोरोना संक्रमण के आंकड़े-

कुल मामले: 2,95,10,410
कुल डिस्चार्ज: 2,81,62,947
मरने वालों की संख्या: 3,74,305
सक्रिय मामले: 9,73,158
टीकाकरण: 25,48,49,301

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, कोरोना संक्रमण, कोरोना अपडेट, कोरोना के नए आंकड़े, corona virus, covid 19, corona infection, corona update, new figures of corona
OUTLOOK 14 June, 2021
Advertisement