Advertisement
19 April 2018

नकदी संकट मामले पर भड़के वित्त राज्यमंत्री, कहा-फैलाई जा रही अफवाह

वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि देश में नकदी की किल्लत को लेकर झूठी सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के 80 फीसदी से अधिक एटीएम में कैश हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बारे में गलत सूचनाएं न फैलाएं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 80 फीसदी एटीएम में नकदी हैं। कुछ लोगों में अपनी छवि चमकाने के लिए गलत सूचनाएं फैलाने की आदत होती है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि ऐसा न करें।”

पिछले दो दिनों से कर्नाटक, हैदराबाद, मध्यप्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों ने एटीएम की कमी पर नाराजगी जाहिर की है। हालांकि, मुंबई के लोगों का कहना है कि एटीएम सही से चल रहे हैं, लेकिन देश के दूसरे हिस्से जैसे बिहार के लोगों ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि वे एटीएम से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं।

Advertisement

नकदी की कमी की खबरों के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार को साफ किया कि सभी करंसी केंद्रों पर पर्याप्त नकदी हैं। हालांकि, रिजर्व बैंक ने यह भी कहा था कि एहतियातन नोटों की छपाई में तेजी लाई जाएगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cash crunch, MoS Finance, RBI, Shiv Pratap Shukla, कैश क्रंच, वित्त राज्यमंत्री, आरबीआइ, एटीएम
OUTLOOK 19 April, 2018
Advertisement