INX मीडिया मामले में पी. चिदंबरम का बेटा कार्ति चिदंबरम गिरफ्तार
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। कार्तिआईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी हैं। इस मामले में दो सप्ताह पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट एस भास्करन को गिरफ्तार किया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कार्ति लंदन से भारत लौट रहे थे, सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले 19 जनवरी को कार्ति चिदंबरम से ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी ने मई 2017 में कार्ति और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दायर किया था।
कार्ति ने कथित तौर पर कर संबंधी जांच से बचने के लिए पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी आईएनएक्स से धन लिया था। वहीं सीबीआई 2006 में एयरसेल-मैक्सिस सौदे को एफआईपीबी मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।
हालांकि कार्ति और उनके पिता पी. चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।