Advertisement
27 September 2019

सीबीआई अधिकारी ने सीनियर पर लगाया 14 फेक एन्काउंटर का आरोप, पीएमओ को लिखी चिट्ठी

PTI

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई एक बार फिर विवादों में है। एक साल पहले ही एजेंसी के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच रिश्वत को लेकर विवाद हुआ था। अब एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर बड़े अधिकारी पर फर्जी एन्काउंटर में शामिल होने का आरोप लगाया है। अधिकार का नाम एनपी मिश्रा है, जो डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि एजेंसी के संयुक्त निदेशक एके भटनागर झारखंड में एक फेक एन्काउंटर में शामिल थे। मिश्रा ने उन्हें हटाए जाने की मांग की है।

पीएमओ से की शिकायत

प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखे पत्र में एनपी मिश्रा ने कहा कि एके भटनागर, जो वर्तमान में सीबीआई में प्रशासनिक मामलों के संयुक्त निदेशक हैं, वह झारखंड में 14 निर्दोष लोगों के फर्जी एन्काउंटर के मामले शामिल थे। सीबीआई ही इस मामले की जांच कर रही है। यह पत्र 25 सितंबर को लिखा गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा सीबीआई प्रमुख को भी पत्र भेजा गया है। इसके अलावा उन्होंने 5 पन्नों की शिकायत सीवीसी से की है।

Advertisement

फर्जी एन्काउंटर में मारे गए लोगों के परिजनों ने भी की शिकायत

एनपी मिश्रा के मुताबिक, फर्जी एन्काउंटर में मारे गए लोगों के परिजनों ने पहले ही इसकी शिकायत की है। इसके अलावा मिश्रा ने एके भटनागर पर कई भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि इसकी भी शिकायत कई लोगों की ओर से की जा चुकी है। हालांकि एनपी मिश्रा की ओर से लिखे गए इस पत्र पर सीबीआई की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

एनपी मिश्रा ने अपने तबादले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में की अपील

बता दें कि एनपी मिश्रा इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार उमेश राजपूत की हत्या और भ्रष्टाचार के कई आरोप सीबीआई अधिकारियों पर लगा चुके हैं, लेकिन एजेंसी ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया था। इसके अलावा मिश्रा ने अपने तबादले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है जिसकी सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। वह अभी सीबीआई के इंटरपोल के जरिए भगोड़ों को पकड़ कर लाने वाले विभाग में काम कर रहे हैं।

इससे पहले ये था सीबीआई का विवाद

गौरतलब है कि पिछले साल ही सीबीआई प्रमुख रहे आलोक वर्मा और नंबर-2 अधिकारी राजीव अस्थाना के बीच सार्वजनिक रूप से आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए थे। दोनों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बाद में दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया था। बाद में आलोक वर्मा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBI Officer, Accuses, Senior, 'Fake Encounter Of 14 People', Writes To PMO
OUTLOOK 27 September, 2019
Advertisement