Advertisement
17 May 2022

कार्ति चिदंबरम के 9 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, एजेंसी ने दर्ज किया नया मामला

केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने मंगलवार को कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों (निवास और कार्यालय) पर छापेमारी की है। साथ ही केंद्रीय एजेंसी ने उनके खिलाफ एक नया मामला भी पंजीबद्ध किया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित तौर पर अवैध लाभ लेने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीबीआई ने मंगलवार सुबह चेन्नई और देश के अन्य शहरों में चिदंबरम के नौ परिसरों की तलाशी शुरू की।

Advertisement

इधर, सीबीआई छापेमारी के बाद कार्ति चिदंबरम ने केन्द्रीय जांच एजेंसी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं इसकी गिनती ही भूल गया कि कितनी बार यह छापेमारी हुई है। जरूर इसका एक रिकॉर्ड होना चाहिए।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBI raid, Karti Chidambaram, P Chidambaram, illegal gratification
OUTLOOK 17 May, 2022
Advertisement