Advertisement
09 February 2018

UGC-नेट में देने होंगे अब दो पेपर, JRF के लिए एज लिमिट भी बढ़ाई

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) और यूजीसी जूनियर रिसर्च फैलोशिप(जेआरएफ) र देने वालों के लिए सीबीएसई  ने 2018 के एग्जाम पैटर्न और एज लिमिट को लेकर परिवर्तन किए गए हैं। परीक्षा 8 जुलाई को होगी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल और फीस 6 अप्रैल 2018 तक जमा कराई जा सकेगी।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, नए परीक्षा पैटर्न के में अब तीन पेपर न होकर केवल दो पेपर ही होंगे। जिसमें पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे, जिसमें टीचिंग एबिलिटी, स्टूडेंट्स को पढ़ाते वक्त अपने साथ जोड़ने के लिए एप्टीट्यूड और एप्रोच की परख करने संबंधी प्रश्न होंगे।

इस पेपर में 50 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए एक घंटे का वक्त दिया जाएगा। इससे पहले इस पेपर को हल करने के लिए 75 मिनट का वक्त दिया जाता था। जबकि पेपर-2 में सब्जेक्ट से जुड़े 100 सवाल होंगे, जिसे दो घंटे में हल करने होंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBSE-NET, two papers instead of 3, the age limit, JRF, increased by 2 years
OUTLOOK 09 February, 2018
Advertisement