Advertisement
08 December 2021

तमिलनाडु में सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्‍टर क्रैश, देखें दर्दनाक हादसे की तस्वीरें

ट्विटर

सेना का हेलीकॉप्‍टर तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। देखें हादसे की कुछ दर्दनाक तस्वीरें-

इस एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे।

Advertisement

सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से हर तरफ हड़कंप मचा है। 

दुर्घटना होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी।

खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। अब तक चार शव बरामद हुए हैं जबकि तीन घायलों को हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से बचाया गया।

इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।

तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार सैनिकों की सूची।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कुन्नूर, सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, सीडीएस रावत, Army helicopter, Chief of Defence Staff, Bipin Rawat, crashes, Tamil Nadu
OUTLOOK 08 December, 2021
Advertisement