तमिलनाडु में सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें दर्दनाक हादसे की तस्वीरें
सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। देखें हादसे की कुछ दर्दनाक तस्वीरें-
इस एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश होने से हर तरफ हड़कंप मचा है।
दुर्घटना होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं। हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी।
खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। अब तक चार शव बरामद हुए हैं जबकि तीन घायलों को हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से बचाया गया।
इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।
तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार सैनिकों की सूची।