Advertisement
29 December 2019

65 साल की आयु तक पद पर रह सकता है सीडीएस, सरकार ने नियम बदले

सरकार ने थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश के पहले रक्षा प्रमुख यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद पर नियुक्त करने के लिए एक संकेत दिया है। रक्षा मंत्रालय ने आर्मी रूल्स, 1954 में सेवा और कार्याल संबंधी नियमों में बदलाव किया है।

मंत्रालय ने 28 दिसंबर को जारी अधिसूचना में कहा है कि सीडीएस यानी तीनों सेनाओं का प्रमुख 65 साल की आयु तक पद पर रह सकता है। अधिसूचना में कहा गया है कि जनहित में जरूरी महसूस करने पर सरकार उप नियम 5 की उप धारा ए में बदलाव करके सीडीएस सेवा विस्तार दे सकती है। सीडीएस अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक कार्यरत रह सकता है।

31 दिसंबर रिटायर हो रहे जनरल रावत

Advertisement

जनरल रावत थल सेना प्रमुख के पद से 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। मौजूदा नियम के मुताबिक तीनों सेनाओं के प्रमुख 62 वर्ष की आयु अथवा तीन साल तक (जो भी पहले हो) पद पर बने रह सकते हैं। इस समय रावत की आयु करीब 61 साल है। नियमों में बदलाव से वह आयु के लिहाज से सीडीएस पद के लिए योग्य हो जाएंगे। इस बदलाव से संकेत मिलते हैं कि पहले सीडीएस पद के लिए सरकार की पसंद कौन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CDS, army rules, defence ministry, general rawat
OUTLOOK 29 December, 2019
Advertisement