Advertisement
19 August 2020

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से 10,000 सैनिकों की तत्काल वापसी का दिया आदेश

केंद्र सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से अर्द्धसैनिक बलों के करीब 10,000 सैनिकों की तत्काल वापसी का दिया आदेश दिया है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की तैनाती की समीक्षा की, जिसके बाद निर्णय  लिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया कि सीएपीएफ की कुल 100 कंपनियों की तत्काल वापसी का और उन्हें देश में उस स्थान पर लौटने का आदेश दिया गया है जहां से उन्हें पिछले साल अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में भेजा गया था।

निर्देशों के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल 40 कंपनियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 20-20 कंपनियों को इस हफ्ते तक जम्मू कश्मीर से वापस बुलाया जाएगा।

Advertisement

सीएपीएफ की एक कंपनी में लगभग 100 जवान होते हैं।
गृह मंत्रालय ने इससे पहले मई में केंद्रशासित प्रदेश से सीएपीएफ की करीब 10 कंपनियों को वापस बुलाया था।

  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 10000 paramilitary personnel, Union Territory, Jammu and Kashmir, Central Armed Police Forces, CAPFs, Jammu and Kashmir, जम्मू कश्मीर, सैन्य बल, सीएपीएफ
OUTLOOK 19 August, 2020
Advertisement