Advertisement
26 February 2023

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के लगाए आईईडी में विस्फोट, सीएएफ जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई।

नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र के बटुम गांव के पास सुबह करीब सात बजे हुई।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा इलाके में बैनर लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद सीएएफ की एक टीम ने राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर ओरछा पुलिस थाने से गश्त शुरू की थी।

अधिकारी ने कहा कि जब गश्ती दल बटुम के माध्यम से आगे बढ़ रहा था, सीएएफ की 16 वीं बटालियन से संबंधित हेड कांस्टेबल संजय लकड़ा ने अनजाने में एक प्रेशर आईईडी कनेक्शन पर कदम रखा जिससे विस्फोट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले जवान के शव को स्थानीय अस्पताल लाया गया।
राज्य के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी।
20 फरवरी को राज्य के राजनांदगांव जिले में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh Armed Force (CAF), IED, Naxalites, Chhattisgarh, Narayanpur
OUTLOOK 26 February, 2023
Advertisement