Advertisement
11 October 2022

छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल का भाजपा पर हमला, लगाया ईडी पर सरकार को धमकाने का आरोप

ANI

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए ईडी और आईटी द्वारा राज्य सरकार को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है।

रायपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है। इसलिए ईडी और आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये फिर आएंगे। ये आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेगी, इनके पास डराने धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है।”

आगे मीडिया से बात करते हुए उन्होने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हें और कमलनाथ सिंह को मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम यात्रा में शामिल होने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जिसमे वह शामिल होने जा रहे हैं। जिसके लिए वह पहले कमलनाथ सिंह के पास भोपाल जायेंगे और फिर वहां से दोनो नेता सैफई जायेंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ये बयान आज सुबह ईडी द्वारा उनके करीबी अधिकारियों के 12 से ज्यादा ठिकानो पर पड़ी रेड के बाद आया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh, BJP, BJP, IT, Raid, Mulayam Singh, Kamalnath, Congress,
OUTLOOK 11 October, 2022
Advertisement