Advertisement
13 May 2022

रायपुर हवाईअड्डे पर छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकॉप्टर क्रैश; 2 पायलटों की मौत

छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकॉप्टर गुरुवार रात रायपुर हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना रायपुर के माना थाना क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पर रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर उड़ान अभ्यास के दौरान हुई।

एसएसपी ने कहा कि दुर्घटना में हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

दुर्घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है।

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सटीक कारण का पता लगाने के लिए नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए और राज्य सरकार के निर्देश पर एक विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताया और पायलटों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

बघेल ने ट्वीट किया, “रायपुर में हवाई अड्डे पर एक राजकीय हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पांडा और कैप्टन श्रीवास्तव का निधन हो गया। ईश्वर उनके परिवारजनों को शक्ति और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।"

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी दुर्घटना में मारे गए पायलटों को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh government helicopter crashed, Raipur airport, Swami Vivekananda Airport, Mana police station
OUTLOOK 13 May, 2022
Advertisement