Advertisement
04 April 2021

छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: शहीदों की संख्या बढ़कर हुई आठ, अब भी 21 जवान लापता

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग चार घंटे चली मुठभेड़ के एक दिन बाद आज सुबह शहीद जवानों की संख्या पांच से बढ़कर आठ हो गयी और 21 जवान लापता है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आधिकारिक तौर पर 31 जवानों के घायल होने की पुष्टि हुयी है, जिनमें से लगभग एक दर्जन को इलाज के लिए राजधानी रायपुर भेज दिया गया है। शेष का इलाज यहीं पर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का मानना है कि कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की आशंका है, जिनके शव नक्सलियों के कब्जे में ही हैं।

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार जंगल में पहाड़ियों से घिरे इलाके में सैकड़ों की संख्या में नक्सलियों ने पुलिस के संयुक्त गश्ती दल पर हमला किया। गश्ती दल में भी कम से कम सौ जवान होने की बात की जा रही है।

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल यहां से लगभग 75 किलोमीटर दूर है और वहां से अनेक जवानों के लौटने का इंतजार किया जा रहा है। इसके साथ ही और पुलिस बल भी घटनास्थल की ओर भेजा गया है। मुठभेड़ कल दिन में लगभग दो बजे प्रारंभ हुयी थी और जो देर शाम तक चली। पहाड़ियों से घिरे सघन वन इलाके में कल देर रात तक पांच जवानों के शहीद होने की पुष्टि वरिष्ठ अधिकारी ने की थी। घायलों में से 12 जवानों को कल देर शाम ही हेलीकॉप्टर से रायपुर भेज दिया गया था, शेष लगभग 24 जवानों को इलाज के लिए बीजापुर अस्पताल लाया गया था।

पुलिस का कहना है कि यह मुठभेड़ बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर तररेम इलाके के जंगलों में हुयी। बताया गया है कि यहां पर कुछ दिनों से नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना पर गश्ती दल भेजा गया था। शहीद हुए और घायल जवानों के नामों के बारे में खुलासा होना शेष है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: छत्तीसगढ़ नक्सली हमला, बीजापुर, नक्सल अटैक, मुठभेड़ शहीद, छत्तीसगढ़ पुलिस, सीआरपीएफ, Chhattisgarh Naxalite attack, Bijapur, Naxal attack, encounter martyr, Chhattisgarh Police, CRPF
OUTLOOK 04 April, 2021
Advertisement