Advertisement
08 January 2016

चिदंबरम ने फिर की आतंकवाद निरोधक केंद्र के गठन की वकालत

गूगल

चिदंबरम ने एक ट्वीट कर पठानकोट आतंकी हमले के आलोक में एनसीटीसी के गठन की जोरदार वकालत की और इस घटना से निबटने के आतंकवाद निरोधक प्रणाली के तौर-तरीकों पर निराशा प्रकट की। हमले में शहीद हुए जाबांज सैनिकों को सलाम करते हुए चिदंबरम ने लिखा, सरकार की आतंकवाद निरोधक प्रणाली स्थिति से जिस तरह निबटी, उससे निराशा हुई है। इससे साफ पता चला कि विदेश विभाग, रक्षाबल और आतंरिक सुरक्षा एक-दूसरे के संपर्क में नहीं रहे हैं।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, पठानकोट हमले पर प्रतिक्रिया देख मेरी निराशा मायूसी में बदल गई। यह बिल्कुल अस्वीकार्य था। एकल कमान और नियंत्रण का कोई संकेत नहीं। चिदंबरम जब गृहमंत्री थे तब उनका प्रिय विषय एनसीटीसी था मगर तब भाजपा ने इसका विरोध किया था।

एनसीटीसी पर फिर जोर देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, विचलित और संशय से भरे राष्ट्र को पुन: यकीन दिलाने का सर्वश्रेष्ठ संदेश औेर हमारे दुश्मनों के लिए सबसे प्रखर चेतावनी कि हम आतंकवाद को गंभीर खतरे के रूप में लेते हैं, यह होगा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के लिए अधिसूचना जारी की जाए। पठानकोट हमले के बाद कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा था कि यदि भाजपा ने एनसीटीसी का विरोध नहीं किया होता था और यह प्रणाली अस्तित्व में होती तो चीजें भिन्न हो सकती थीं।

Advertisement

पठानकोट प्रकरण के तत्काल बाद सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) की बैठक नहीं बुलाने पर सरकार को निशाना बनाते हुए चिदंबरम ने कहा, सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ छिड़ जाने के तत्काल बाद क्या सीसीएस की बैठक बुलाई गई? कोई आधिकारिक बयान नहीं है लेकिन गृह मंत्री दो जनवरी के बाद किसी बैठक में शामिल नहीं हुए। एक अखबार में लिखे चिदंबरम के आलेख से ट्वीट उठाते हुए पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है, लोगों की सुरक्षा किन्हीं व्यक्तियों पर नहीं छोड़ी जा सकती। आतंकवादी हमले पर जवाब संस्थागत होना चाहिए।

हमले के बाद से कांग्रेस सेना के बजाय एनएसजी को तैनात किए जाने को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को बार-बार निशाना बना रही है और उसका आरोप है कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अपने लिए पूरा श्रेय चाहते थे। पठानकोट में एकल कमान और नियंत्रण का कोई संकेत नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, रक्षा सेक्टर कोर सेवानिवृत्त जवानों को फिर तैनात करता है। गरूड़ वायुसेना परिसंपत्तियों की रक्षा के लिए वायुसेना की रक्षाशाखा है।

उन्होंने कहा, एनएसजी लक्ष्य विशिष्ट आतंकवाद निरोधक बल है, न कि रणभूमि इकाई। फिर भी, इन इकाइयों को पहले जवाबकर्ता के रूप में बुलाया गया। युद्ध के लिए तैयार आतंकवाद निरोधक बल, जो सेना का विशेष बल है, समीप में था, लेकिन उसे तैनात नहीं किया गया। चिदंबरम ने यह भी पूछा, क्या गृहमंत्री रोजाना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृहसचिव, विशेष सचिव (आईएस) और आईबी और रॉ के प्रमुखों से मिलते हैं। ऐसा लगता है कि नहीं मिलते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पी. चिदंबरम, एनसीटीसी, आतंकवाद, पठानकोट हमला, सेना, अजीत डोभाल, एनएसजी, वायुसेना
OUTLOOK 08 January, 2016
Advertisement