चीन सीमा पर तनाव के बीच सीडीएस जनरल बिपिन रावत आज जाएंगे लेह, सुरक्षा का लेंगे जायजा
भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर जारी तनाव के मद्देनज़र चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल विपिन रावत आज लेह जाएंगे और सीमा पर स्थिति का जायजा लेंगे।
सूत्रों के अनुसार, सीडीएस को 14 कॉर्प्स के अधिकारी मौजूदा हालात और तैयारियों की उन्हें जानकारी देंगे। पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी लेह जाने वाले थे, मगर उनका दौरा स्थगित हो गया है। बता दें कि इससे पहले सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने भी लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया था।
इससे पहले सेना प्रमुख ने 23 और 24 जून को लद्दाख का दौरा किया था, जिस दौरान उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार मीटिंग की थी और पूर्वी लद्दाख में विभिन्न अग्रिम क्षेत्रों में भी गए थे। पिछले 7 सप्ताह से भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर गतिरोध बना हुआ है।
वहीं, 15 जून को गलवान घाटी में हुई एक हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने के बाद यह तनाव काफी बढ़ गया। झड़प में चीनी सैनिक भी हताहत हुए, मगर अभी तक चीन ने इस बारे में विवरण नहीं दिया है।