Advertisement
05 September 2020

बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, चीन करे एलएसी का सम्मान; यथास्थिति को बदलने का प्रयास न करे

File Photo

अधिकारियों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने चीनी समकक्ष वेई फेंग के साथ हुई बैठक में कहा कि चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का सख्ती से सम्मान करना चाहिए। साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि यथास्थिति को बदलने के प्रयास नहीं किए जाने चाहिए। मई की शुरुआत में लद्दाख सीमा पर दोनों देशों के बीच हुए तनाव के बाद शुक्रवार को हुई ये बैठक दोनों पक्षों के बीच पहला सबसे उच्च-स्तरीय की आमने-सामने वाली वार्ता थी। 

राजनाथ सिंह ने जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को बिगड़ने के लिए किसी भी पक्ष को कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए। वार्ता के दौरान रक्षा मंत्री ने चीन द्वारा किए गए हमले को लेकर आपत्ति दर्ज की।

अधिकारियों के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के पीएलए द्वारा सीमा पर सैनिकों के आक्रामक व्यवहार और आमद पर आपत्ति जताई और कहा कि अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

Advertisement

वहीं, चीनी सरकार ने बयान में आरोप लगाया है कि लद्दाख में तनाव बढ़ाने के लिए भारत "पूरी तरह" से जिम्मेदार है। साथ ही चीन ने यह भी कहा कि वह अपनी जमीन नहीं खो सकता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: China, LAC, Rajnath Singh, Chinese Counterpart, China Standoff, PLA, Ladakh tension, चीन, एलएसी, राजनाथ सिंह, भारत-चीन तनाव
OUTLOOK 05 September, 2020
Advertisement