Advertisement
06 April 2020

'चाइनीज वायरस गो बैक': तेलंगाना के भाजपा विधायक ने कोरोना वायरस के खिलाफ निकाला मार्च

तेलंगाना में भाजपा के एकमात्र विधायक राजा सिंह ने रविवार रात कोरोना वायरस के खिलाफ "चीनी वायरस गो बैक" के नारे लगाते हुए एक अनोखा विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में किया गया जब कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन चल रहा है।

विधायक ने अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया जलाने की अपील के मद्देनज़र मशाल जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई। अपने हाथों में मशाल थामे राजा सिंह और उनके समर्थकों ने "गो बैक, गो बैक, चीनी वायरस गो बैक" के नारे लगाए।

विधायक राजा सिंह हैदराबाद में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। अपने विवादित बयानों के कारण वे अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके साथ एक दर्जन से अधिक समर्थक थे। राजा सिंह और पांच अन्य लोग हाथों मशाल थामे हुए थे, जबकि अन्य मोमबत्तियाँ लिए हुए थे।

Advertisement

मोदी ने की थी ये अपील

मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को पराजित करने के लिये सामूहिक संकल्प और एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिये लाइट बुझा दें। मोदी की अपील पर ‘रविवार रात नौ बजे नौ मिनट तक’ करोड़ों देशवासियों ने अपने घरों की बत्तियां बुझा दीं और दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई।

कई जगह हुई आतिशबाजी

रविवार रात नौ बजते ही, ज्यादातर घरों में बत्तियां बुझा दी गईं और लोगों ने बालकनी में खड़े होकर मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाई। कइयों ने दीये और मोमबत्ती भी जलाये। उस दौरान आतिशबाजी, थाली बजाने की आवाज, सीटी और पुलिस वाहन की सायरन भी सुनाई दी। कुछ स्थानों पर भक्ति गीत बजाये गये तो कहीं मंत्रोच्चार किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chinese Virus Go Back, BJP's Telangana MLA, Raja Singh, Leads Protest March, Against Coronavirus
OUTLOOK 06 April, 2020
Advertisement