Advertisement
17 July 2016

राजनाथ, सोनिया, मायावती सहित 6 शीर्ष नेताओं को सूचना आयोग का नोटिस

google

केंद्रीय सूचना आयोग ने देश के छह राष्ट्रीय दलों को नोटिस जारी कर अपने समक्ष पेश होने को कहा है। आयोग ने राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, मायावती, शरद पवार, प्रकाश करात और सुधाकर रेड्डी को नामों से नोटिस भेजे हैं। नोटिस में इन नेताओं से 22 जुलाई को आयोग की पूर्ण पीठ के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। पीठ में सूचना आयुक्त बिमल जुल्का, श्रीधर आचार्युलू और सुधीर भार्गव होंगे जो शिकायतकर्ता आरके जैन की याचिका पर सुनवाई करेंगे। नामों से यह नोटिस तब जारी किए गए जब जैन ने आरोप लगाया कि सीआईसी के रजिस्ट्रार ने छह राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, भाजपा, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, माकपा और भाकपा के खिलाफ उनकी शिकायतों से निपटने में दोहरे मानदंड अपनाए जहां केवल सोनिया गांधी के नाम से नोटिस भेजा गया वहीं अन्य नोटिस पार्टी प्रमुखों को संबोधित भेजे गए। सीआईसी ने 2013 में आरटीआई कानून के तहत इन पार्टियों को जवाबदेह घोषित किया था जिसके बाद जैन ने फरवरी, 2014 में कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को आरटीआई अर्जी भेजकर उनके चंदे, आंतरिक चुनावों आदि की जानकारी मांगी थी। जैन ने इन पार्टियों से कोई जवाब नहीं मिलने पर सीआईसी में शिकायत दाखिल किया था।

नोटिस में कहा गया है, इस बात का संज्ञान लिया जाए कि अगर आप 20 जुलाई, 2016 तक अपनी टिप्पणियां-जवाब देने में विफल रहते हैं और उक्त तारीख और समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो समझा जाएगा कि आपको अपने बचाव में कुछ नहीं कहना है और मामले में आगे की कार्यवाही कानून के अनुसार की जाएगी। इससे पहले एक नोटिस सोनिया गांधी के नाम से और अन्य पार्टियों को उनके अध्यक्षों-महासचिवों को संबोधित कर भेजा गया था जिसका जैन ने विरोध करते हुए मुख्य सूचना आयुक्त से शिकायत की थी। जैन ने सीआईसी के रजिस्ट्रार एमके शर्मा के खिलाफ मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर को भेजी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि शर्मा ने सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नाम से नोटिस भेजा, वहीं राजनाथ सिंह, प्रकाश करात, शरद पवार, मायावती और एस सुधाकर रेड्डी के नाम हटा दिए गए जबकि शिकायतों में उनके नाम स्पष्ट तौर पर लिखे थे। इस तरह दोहरा मानदंड अपनाया गया। जैन ने उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि उनकी शिकायत में तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह का नाम साफ तौर पर अंकित था, जबकि रजिस्ट्रार ने मौजूदा नोटिस भाजपा अध्यक्ष लिखकर भेजा। उन्होंने आरोप लगाया, फिलहाल अमित शाह भाजपा के अध्यक्ष हैं, इस तरह राजनाथ सिंह को एमके शर्मा ने गैरकानूनी तरीके से और परोक्ष रूप से छोड़ दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय सूचना आयोग, सीआईसी, नोटिस, राजनाथ सिंह, मायावती, सोनिया गांधी, शरद पवार, प्रकाश करात, सुधाकर रेड्डी, आरके जैन, कांग्रेस, भाजपा, माकपा, भाकपा, आरटीआई, सूचना आयुक्त, बिमल जुल्का, श्रीधर आचार्युलू, सुधीर भार्गव, Central Information Commission, Notice, Rajnath Singh
OUTLOOK 17 July, 2016
Advertisement