बड़े मामलों की सुनवाई के लिए CJI ने बनाई पांच जजों की संवैधानिक पीठ, चारों जजों को जगह नहीं
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और बाकी 4 जजों के बीच हुए विवाद को खत्म माना जा रहा है। लेकिन इस बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में 5 जजों की एक संवैधानिक पीठ का गठन किया। यह संवैधानिक पीठ बड़े मामलों की सुनवाई करेगी।
CJI Dipak Misra has set up a 5-judge constitution bench under him to hear several major cases, the bench doesn't include the four judges who had held a press conference. (file pic) #SupremeCourt pic.twitter.com/mTkSISHuMC
— ANI (@ANI) January 16, 2018
गाौरतलब है कि इस पीठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई पर गंभीर सवाल उठाने वाले चार जजों में से किसी का भी नाम नहीं है।
बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार जज जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई के काम करने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाए थे। इनमें से किसी का भी नाम पांच जजों की संवैधानिक पीठ में नहीं है।
इससे पहले चार जज सोमवार को अपने काम पर वापस लौट आए। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा भी कोर्ट पहुंचे। हालांकि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन अटार्नी जनरल के के वेणुगोपालन ने कहा है कि कोर्ट की प्रक्रिया नियमित तौर पर चल रही है।
रविवार को बार काउंसिल के सदस्यों और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मुलाकात की थी और जल्द ही विवाद खत्म होने की उम्मीद जताई थी।