कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में एक और दावा, ‘कांग्रेस को हराने के लिए दिये गए थे पैसे’
फेसबुक से डेटा चोरी के आरोपों से घिरी ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका से कांग्रेस के संबंधों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच एक और नया दावा किया जा रहा है।
ब्रिटेन की संसदीय समिति के सामने पर्सनलडेटा डॉट आईओ के सह- संस्थापक पॉल ओलिवियर देहया ने कहा कि उसने ऐसी खबर सुनी थी कि 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए पैसे दिये गये थे।
देहया के इस बयान के बाद कांग्रेस को भी भाजपा पर हमला करने का मौका मिल गया। कांग्रेस के प्रवक्ता आरएस सुरजेवाला ने इस पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को सफाई देने को भी कहा। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि रवि शंकर प्रसाद जी यह भूल गए कि हाउस ऑफ कॉमंस में एक सांसद ने उसी व्यक्ति से खड़े होकर यह पुछा कि कैम्ब्रिज एनालिटिका किस प्रकार से कांग्रेस के खिलाफ एक षड्यंत्र कर रही थी और एक एनआरआई उसको पैसे दे रहा था।
उन्होंने कहा कि इसके बारे में भी कानून मंत्री अब सफाई देने से पूरी तरह से बच गए।
रवि शंकर प्रसाद जी यह भूल गए कि House of Commons में एक सांसद ने उसी व्यक्ति से खड़े होकर यह पुछा कि Cambridge Analytica किस प्रकार से कांग्रेस के खिलाफ एक षड्यंत्र कर रही थी और एक NRI उसको पैसे दे रहा था।
इसके बारे में भी कानून मंत्री अब सफाई देने से पूरी तरह से बच गए। 4/
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 27, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पॉल ओलिवियर देहया ने कहा कि उसने ऐसी खबर सुनी थी कि 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए पैसे दिये गये थे। उनके अनुसार, ''ब्रिटिश कंपनी की ओर से भारत में काम कर रहे डॉन मुरेसन को एक भारतीय अरबपति ने पैसे दिये थे, जो चाहते थे कि कांग्रेस चुनाव हार जाए।''
रणदीप सुरजेवाला ने इस पूरे मामले को ध्यान भटकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि देश के सामने गंभीर समस्याएं है, भाजपा ने तो चुनाव आयोग की डेट भी चोरी कर ली और डाटा तो इस देश का हर रोज़ चोरी हो रहा है वह "आधार" हो या नमो ऐप हो! तो इसलिए ध्यान मत भटकाइये,जवाब दीजिये, क्या आपको इस देश के खुद के नागरिक अवनीश राय पर विश्वास नहीं?
देश के सामने गंभीर समस्याएं है, समेत Date और Data चोरी की,भाजपा ने तो चुनाव आयोग की Date भी चोरी कर ली और Data तो इस देश का हर रोज़ चोरी हो रहा है वह "AADHAAR" हो या NaMo App हो!
तो इसलिए ध्यान मत भटकाइये,जवाब दीजिये,क्या आपको इस देश के खुद के नागरिक अवनीश राय पर विश्वास नहीं?5/
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 27, 2018
बता दें कि कैम्ब्रिज एनेलिटिका को कांग्रेस के खिलाफ काम करने के लिए पैसे देने की बात का दावा भारत में कैंब्रिज एनालिटिका की साझेदार कंपनी ओबीआई के एक कर्मचारी ने अविनाश राय ने भी किया है।
इससे पहले डेटा लीक मामले का खुलासा कर चौंकाने वाले विसलब्लोअर क्रिस्टोफर विली ने मंगलवार को दावा किया है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका की क्लाइंट कांग्रेस पार्टी भी थी। खुलासे के फौरन बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है और कांग्रेस को माफी मांगने के लिए कह रही है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। क्रिस्टोफर विली ने हाउस ऑफ कामंस की डिजिटल, सांस्कृतिक, मीडिया और खेल समिति के सामने अपनी गवाही दी। अपने बयान में विली ने दावा किया, “मैं मानता हूं कि कांग्रेस कंपनी का क्लाइंट थी, लेकिन मुझे पता है कि वे सभी प्रकार के प्रॉजेक्ट लेते थे। मुझे कोई राष्ट्रीय प्रॉजेक्ट याद नहीं है, लेकिन मुझे क्षेत्रीय प्रॉजेक्ट याद हैं। भारत इतना बड़ा देश है कि वहां का एक राज्य भी ब्रिटेन से बड़ा है।”