Advertisement
28 July 2021

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटा, 40 लोग लापता, 4 शव बरामद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई है और कम से कम 30-40 लोगों के लापता होने की खबर है। 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि किश्तवाड़ के ज़िलाधिकारी अशोक शर्मा से बात हुई है। बादल फटने के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं, अब तक 4 शव बरामद हुए हैं। एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि बचाव दल को दच्चन तहसील के होन्जर गांव भेजा गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

Advertisement

बता दें कि जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई के अंत तक और बारिश की भविष्यवाणी के साथ, किश्तवाड़ में अधिकारियों ने जलाशयों और स्लाइड-प्रवण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात जारी एडवाइजरी में कहा,"मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है और नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ने की उम्मीद है, जो नदियों, नालों, जल निकायों और स्लाइड-प्रवण क्षेत्रों के पास रहने वाले निवासियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: cloudburst in Kishtwar, Jammu and Kashmir, जम्मू-कश्मीर, किश्तवाड़ में बादल फटा
OUTLOOK 28 July, 2021
Advertisement