12 October 2021
देश में कोयला संकट: पीएमओ की उच्चस्तरीय बैठक, मौजूदा हालात की होगी समीक्षा
इस बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और कोयला सचिव मौजूदा हालात से जुड़ी विस्तृत जानकारी पीएम मोदी के प्रधान सचिव को सौंपेंगे। गौरतलब है कि ऊर्जामंत्री ने देश को आश्वस्त किया था कि पावर प्लांटों की मांग के अनुरूप पर्याप्त कोयला उपलब्ध है और इसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
दरअसल, कोल सेक्टर से जुड़े जानकारों के मुताबिक सरकार की कुछ गलतियां और अचानक मांग बढ़ने से ये संकट गहराया है। कोविड-19 महामारी के दौरान अचानक से अधिकांश फैक्ट्रियां बंद हो गई थी। जिसकी वजह से कोयला की डिमांड मार्केट में घट गई। लेकिन, अचानक लॉकडाउन के हटते और फैक्ट्रियों के फिर से खुलने की वजह से डिमांड मार्केट में कोयला की अचानक बढ़ गई।
वहीं, केंद्र ने मौसम को ध्यान में रखते हुए कोयला का स्टॉक नहीं किया। जिसकी वजह से इन सारी दिक्कतों का सामना इस वक्त देश कर रहा है।