Advertisement
05 February 2021

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, इंदौर मामले में एक माह बाद मिली जमानत

file photo

एक महीने से जेल में बंद कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को राहत मिल गई है। इंदौर मामले में अंतरिम जमानत के आदेश हुए हैं। फारुकी के जेल से बाहर आने पर अभी भी संशय बना हुआ है क्योंकि इंदौर के अलावा भी उस पर अन्य जगहों पर भी इस प्रकार के मामले दर्ज हुए हैं।

हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मुनव्वर ने अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया था।

बता दें कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को एक कॉमेडी शो में हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दूसरे नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पिछले एक महीने से कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी केंद्रीय जेल में बंद हैं। जमानत के लिए उन्होंने इंदौर जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में आवेदन दिया था, लेकिन दोनों ही कोर्ट में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Comedian Munawar Farooqui, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, SC reached Munawar Farooqui case, मुनव्वर को मिली अंतरिम जमानत, Farooqui gets Supreme Court relief
OUTLOOK 05 February, 2021
Advertisement