Advertisement
06 September 2020

रिया चक्रवर्ती के पिता ने बेटे शौविक की गिरफ्तारी पर कहा, "बधाई भारत"

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद इस पर उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने शनिवार को एक बयान जारी किया। उन्होंने सुशांत राजपूत की मौत के बाद नशीली दवाओं के दुरुपयोग के आरोपों की जांच में उनके 24 वर्षीय बेटे शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की निंदा की है।

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बयान में कहा,"बधाई हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है, मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है और मुझे नहीं पता कि इसके बाद कौन गिरफ्तार होगा। उन्होंने आगे कहा की आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को बर्बाद कर दिया है। लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए। सब कुछ जायज है। जय हिंद। " सीबीआई रिया के पिता से इन दिनों पूछताछ कर रही है।


बता दें कि शौविक चक्रवर्ती को शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सैमुअल मिरांडा (सुशांत सिंह के मैनेजर) के साथ गिरफ्तार किया था और उन पर ड्रग रोधी कानून की विभिन्न धाराओं के आरोप लगाए गए थे। दोनों को बुधवार तक एजेंसी की कस्टडी में भेज दिया गया है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sushant singh rajput, Narcotics Control Bureau, NCB, Rhea Chakraborty, Showik Chakraborty, drug case, Sushant Singh Rajput’s death, Indrajit Chakraborty, सुशांत सिंह राजपूत मौत, रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, एनसीबी
OUTLOOK 06 September, 2020
Advertisement