Advertisement
18 March 2015

शिवराज के खिलाफ कांग्रेसियों ने सौंपा पीएम को सबूत

एम.फारूखी

कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि शिवराज सिंह चैहान को इस घोटाले की जानकारी बहुत पहले से थी लेकिन उन्होने इसे रोकने का कोई उपाय नहीं किया बल्कि भ्रष्टाचार को और बढ़ावा दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिधिंया ने मुलाकात के बताया कि उन्होने विस्तार से अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखी है और सबूत भी दिया है कि घोटाले में कैसे शिवराज सिंह चैहान ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाया है। कपिल सिब्बल के मुताबिक प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वह इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। सिब्बल ने बताया कि जो सबूत है उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि भाजपा नेताओं की मिलीभगत से इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा सका। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि व्यापमं के सबूत के अलावा प्रधानमंत्री से बेमौसम बरसात होने के कारण फसलों का जो चुकसान हुआ है उस पर भी बातचीत हुई है। नेताओं के मुताबिक फसल बर्बाद होने से किसानों का जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी प्रधानमंत्री से वार्ता हुई और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
गौरतलब है कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल के घोटाले में प्रदेश के कई भाजपा नेताओं के अलावा राज्यपाल रामनरेश यादवका नाम भी सामने आया। राज्यपाल को समन भी जारी किया जा चुका राज्यपाल के निजी सचिव को भी इस मामले में गिरप्तार किया जा चुका है और उनके बेटे पर भी आरोप लगा है। है। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सहित कई आरोपी इस मामले में जेल में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्य प्रदेश, व्यावसायिक परीक्षा मंडल, घोटाले, सबूत, कांग्रेस, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी
OUTLOOK 18 March, 2015
Advertisement