Advertisement
05 January 2018

लालू की कोर्ट से गुहार, ‘मेरी उम्र और सेहत के मद्देनजर कम से कम सजा दें’

FILE PHOTO

बिहार के चारा घोटाला से जुड़े देवघर ट्रेजरी मामले में राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों को शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। सजा सुनाए जाने से पहले लालू ने अदालत से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, "इस घोटाले में मेरी सीधी भूमिका नहीं थी। मेरी उम्र और सेहत को देखते हुए कम से कम सजा दी जाए।"

बहुचर्चित चारा घोटाला मामला 1990-1994 के बीच देवघर के सरकारी कोषागार से 89.27 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है, जिसमें सीबीआई जज ने 22 आरोपियों में से लालू यादव समेत 16 लोगों को दोषी करार दिया था।

हालांकि, लालू और उनके समर्थकों का कहना है कि उन्हें समेत दूसरे राजनीतिक लोगों को बीजेपी ने साजिश के तहत फंसाया है। लालू के परिवार ने अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: minimum punishment, view my age and health grounds, Lalu Yadav, plea, Fodder Scam Case
OUTLOOK 05 January, 2018
Advertisement