SC में 4 राज्यों के खिलाफ अवमानना याचिका दर्ज, याचिकाकर्ता का दावा- राज्य कर्तव्य निभाने में नाकाम
कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में नाकाम रहने के लिए गुरुवार को चार राज्यों के खिलाफ एक अवमानना याचिका दायर की गई।
फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज को लेकर गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में हिंसा की बात सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, याचिका कांग्रेस नेता तहसीन पूनवाला ने दायर किया। उन्होंने कहा कि चार राज्य (गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान) कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य में असफल रहे हैं।
Contempt petition filed against four states in Supreme Court, petitioner claimed that the four states had failed in their duty to maintain law and order #Padmaavat
— ANI (@ANI) January 25, 2018
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज के साथ, राजपूत समुदायों और अन्य संगठनों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शनों ने देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक रूप ले लिया है।
इससे पहले करणी सेना के तीन सदस्यों पर भी अवमानना की याचिका दर्ज कराई गई है। विनीत ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र कालवी समेत राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल और करण सिंह पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अह्वेलना करने का आरोप लगाते हुए अवमानना याचिका दाखिल की है।
Contempt petition filed in the Supreme Court against three members of Karni Sena for violating SC order #Padmaavat pic.twitter.com/KfyoahzFBY
— ANI (@ANI) January 25, 2018