Advertisement
31 August 2021

कोरोना वायरस: पांच दिन बाद मिली बड़ी राहत, 24 घंटे में मिले 30,941 नए केस, एक्टिव मामले भी घटे

पीटीआइ

कोरोना संक्रमण के लगातार पांच दिनों तक 40 हजार से ज्यादा केस मिलने के बाद अब राहत मिली है। मंगलवार को यानी आज देशभर में एक दिन में 30,941 नए केसों का आंकड़ा दर्ज किया गया है। इससे पहले लगातार 40 हजार से ज्यादा केस मिल रहे थे, जिससे चिंताएं बढ़ी हुई थीं। लेकिन अब आंकड़ा एक बार फिर से 30 हजार के करीब आने से थोड़ी राहत की सांस मिली है। यही नहीं रिकवर होने वालों की संख्या भी 36,275 रही है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,19,59,680 हो गई है।

बता दें कि देश में लगातार पांच दिन तक 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज हुए थे। बुधवार को 46164, गुरुवार को 44658, शुक्रवार को 46759, शनिवार को 45083 और सोमवार को 42909 कोरोना मामले आए थे।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 27 लाख 68 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 38 हजार 560 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 70 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 27 लाख 68 हजार 880

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 19 लाख 59 हजार 680

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 70 हजार 640

कुल मौत- चार लाख 38 हजार 560

कुल टीकाकरण- 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार डोज दी गई

मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल

केरल में सोमवार को कोविड के 19,622 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 40 लाख 27 हजार 30 हो गई यानी कि करीब 65 फीसदी केस केरल में देखें जा रहे हैं। बीते दिन 132 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,673 पर पहुंच गई। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,17,216 नमूनों की कोविड जांच होने के साथ संक्रमण की दर 16.74 फीसदी हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 30 अगस्त तक देशभर में 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 59.62 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 15 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 13.94 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona virus, Big relief, 30941 new cases, 24 hours, active cases, decreased
OUTLOOK 31 August, 2021
Advertisement