Advertisement
18 July 2020

देश में कोरोना के मामले 10 लाख 40 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए केस, 671 लोगों की मौत

पीटीआइ

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है।देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 10,40,457 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 6,54,078 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 26,285 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 3,59,701 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 8,308 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2,92,589 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,462 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,20,107 हो गई है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 8,308 नए मामले, 258 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले एक बार फिर छह हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,308 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 2,92,589 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 258 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 11,452 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1214 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 99,164 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,585 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 23,948 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 69,340 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में 2,369 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,369 नए ममाले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 49,037 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,282 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में 4 हजार से अधिक नए मामले, 79 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 4,538 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में  संक्रमितों की संख्या 1,60,907 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 2315 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 2,602 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 40,646 पर पहुंच गया है। केरल में 791 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 11,067 हो गई है।

दिल्ली में 1462 नए मामले, 26 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1,462 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,20,107 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,571 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 99,301 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

गुजरात में कोरोना के 949 नए मामले, 17 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 46,516 संक्रमित पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को 949 नए मामले सामने आए। राज्य में 17 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,107 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में 1,722 नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 1,722 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 45,163 पर पहुंच गया है। राज्य में 38 नई मौत दर्ज होने के साथ ही अब तक 1,084 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में 704 नए मामले

मध्य प्रदेश में 704 नए केस के साथ अब तक 21,082 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 615 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 27,789 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 718 नए मरीजों के साथ 16,110 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 249 नए मामले

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,003 हो गई। राज्य में 1467 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 3,512 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 841 मामले रायपुर जिले में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिन जिलों में 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सात) और कोंडागांव (आठ) शामिल हैं।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 37 लाख 70 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (20 लाख 48 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (10 लाख 40  हजार) तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देशभर, कोरोना वायरस, 10 लाख 40 हजार के पार, महाराष्ट्र, आठ हजार, नए मामले, Corona cases, 10 lakh 40 thousand, country, 26285 deaths, eight thousand, new cases in Maharashtra
OUTLOOK 18 July, 2020
Advertisement