देश में कोरोना के मामले 4 लाख 56 हजार के पार, 14,483 की मौत, एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 15,968 केस
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। covid19india.org के मुताबिक, अब देश में कोरोना के मामलों की संख्या 4,56,122 हो गई है। वहीं 14,483 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल सक्रिय मामलों की तादाद 1,82,985 है। जबकि 2,58,599 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए और 465 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 है, जिनमें 1,83,022 सक्रिय मामले, 2,58,685 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 14,476मौतें शामिल हैं।
दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे 3947 नए कोरोना मरीज, 68 की मौत
महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3947 नए कोरोना केस मिले हैं। कोरोना संक्रमितों की एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,602 हो चुकी है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 2301 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2711 लोग ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 24,988 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि होम आइसोलेशन में 12,963 मरीजों को रखा गया है। पिछले 24 घंटे में 16,052 कोरोना टेस्ट हुए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 3214 नए मामले सामने, 248 की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 3214 नए मामले सामने आए हैं और 248 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 139,010 हुए। अब तक 6531 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में आज कोरोना के 879 नए मामले और 3 लोगों की मौत हो गई।। राज्य में कुल केस 9553 हुए। अब तक 220 की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 9 मौतें
राजस्थान में 9 मौतों और 395 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले आज रिपोर्ट किए गए। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,627 हो गई है जिसमें से 3049 सक्रिय मामले और 365 मौतें शामिल हैं।
तमिलनाडु में 2516 नए मामले, पश्चिम बंगाल ने 11 ने गंवाई जान
तमिलनाडु में कोरोना के 2516 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 64, 603 हुए, अब तक 833 की मौत हो चुकी है। आज 1,227 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 370 नए केस सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 14728 हुए। अब तक 9,218 लोग ठीक हो चुके हैं, 4930 ऐक्टिव केस हैं। कुल 530 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
उत्तराखंड में 31 नए मामले, यूपी में 19 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के 103 नए केस सामने आए जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 2,505 हो गई। उत्तराखंड में कोरोना के 31 नए केस सामने आए और 1 शख्स की मौत हुई है। अब तक 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूपी में आज कोरोना के 576 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में ऐक्टिव केस 6189 हैं और कुल 588 मरीजों की अब तक मौत हुई है। अब तक 12116 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।