देश में कोरोना संक्रमित 14 लाख 82 हजार से अधिक, 24 घंटे में 47704 नए मामले, 654 लोगों की मौत
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख 82 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 14,82,503 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 9,53,189 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 33,448 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 4,95,443 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 7,924 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,83,723 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 613 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,31,219 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,704 नए मामले सामने आए हैं और 654 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,83,157 हो गई है। जिनमें से 4,96,988 सक्रिय मामले हैं, 9,52,744 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में सात हजार से ज्यादा नए मामले, 227 और मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 7 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,924 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,83,723 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 227 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,883 हो चुका है।
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,021 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,10,182 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,132 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 21,812 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 81,944 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
पुणे में कोरोना के 1,927 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 1,927 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 78,130 पहुंच गई। कोरोना के कारण 45 और नई मौतों के बाद अब तक 1,838 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में साढ़े 6 हजार से अधिक नए मामले, 77 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,993 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,20,716 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,571 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 6051 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,02349 पर पहुंच गया है। केरल में 702 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 19,728 हो गई है।
दिल्ली में 613 नए मामले, 26 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 613 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,31,219 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,853 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,16,372 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
गुजरात में कोरोना के 1,052 नए मामले, 22 और की मौत
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 56,874 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सोमवार को 1,052 नए मामले सामने आए। राज्य में 22 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,344 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में तीन हजार से अधिक नए मामले
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 3,505 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 70,493 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,456 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
असम में कोरोना के 1348 नए मामले
असम में सोमवार को कोरोना के 1,348 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 33,577 हो गई है। जिनमें 8,085 सक्रिय मामले, 25,403 स्वस्थ और 86 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में 789 नए मामले
मध्य प्रदेश में 789 नए केस के साथ अब तक 28,589 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 1,134 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 37,564 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,503 नए मरीजों के साथ 26,892 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में 367 नए मामले
छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 367 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,980 हो गई। राज्य में 2,763 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 5172 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 45 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 44 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (24 लाख 43 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (14 लाख 82 हजार) तीसरे स्थान पर है।