Advertisement
11 May 2020

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार, 2212 लोगों की मौत, 24 घंटों में सबसे ज्यादा 4213 नए मामले

देश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। अब संक्रमितों की संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2212 हो गया है।

covid19india.org के मुताबिक, अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 67,161 है। जबकि मृतकों की संख्या 2212 है। वहीं अब तक 20969 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 4213 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल 67,152  मामले हैं, इसमें 44,029 सक्रिय मामले, 20917 ठीक / डिस्चार्ज/ माइग्रेट मामले हैं और 2,206 मौतें शामिल हैं।

Advertisement

मध्यप्रदेश में 157 नए मामले

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना वायरस मामलों की संख्या मध्य प्रदेश में 3614 तक पहुंच गई, जिसमें 157 नए मामले आज सामने आए हैं। कुल मामलों में से 1676 रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 215 अन्य लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

गुजरात में 8000 से ज्यादा केस

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोविड19 के 398 नए मामले सामने आए हैं। मामलों की कुल संख्या 8195 हो गई है, जिसमें 2545 ठीक / डिस्चार्ज मामले और 493 मौतें शामिल हैं। हालांकि इस बीच आईसीएमआर ने तय किया है कि जिन बिना लक्षण वाले मरीजों को 3 दिन तक बुखार नहीं आता है, उन्हें कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी और इसके अंतर्गत अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से 100 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।

मुंबई में 81 कैदी संक्रमित

आर्थर रोड जेल प्राधिकरण के अनुसार, मुंबई के आर्थर रोड जेल के 81 और कैदियों को कोविड19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है, जिससे जेल में बंद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 184 हो गई है जिसमें 26 कर्मचारी हैं और बाकी कैदी हैं।

राजस्थान में मृतकों की संख्या 106 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजस्थान में रविवार को कोविड19 से 2 मौतें हुई और 106 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या  3814 और मौतों की संख्या 108 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1465 है।

पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 14 मौतें

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 153 नए कोविड19 मामले आज राज्य में दर्ज किए गए, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1939 हो गई है।  वहीं पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के कारण 14 लोगों की मौत हुई है, वायरस के कारण मरने वालों की संख्या अब 113 हो गई है।

झारखंड में अब 157 मामले

राज्य स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के मुताबिक, हजारीबाग, झारखंड के एक व्यक्ति को रविवार को COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है; राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 157 हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona infected people, cross 67 thousand, 2212 dead
OUTLOOK 11 May, 2020
Advertisement