Advertisement
06 May 2020

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52,535 हुई, एक दिन में 3,130 नए मामले और 90 लोगों की मौत

File Photo

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 1784  लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। जबकि 52,535 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 15,924 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामले 35,693 हैं। पिछले 24 घंटे में 3,130 मामले सामने आए हैं और 90 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को 914 डिस्चार्ज अथवा स्वस्थ्य हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। महाराष्ट्र में 1233 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 

महाराष्ट्र में कोरोना के 16,758 मामले, 1233  नए मामले, 34 की मौत

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस के आंकड़े बुधवार को 16,758 हो चुका है। वहीं, राज्य में कोविड के 1233  नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या 651 हो गई है। मुंबई से सबसे ज्यादा मामले कोरोना के आए हैं। मुंबई में अब तक कोविड के 9,945 मामले आ चुके हैं जबकि 387 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला में अभी 7,953 एक्टिव केस हैं।

Advertisement

गुजरात, एमपी और राजस्थान भी सबसे ज्यादा प्रभावित

महाराष्ट्र के बाद गुजरात और मध्यप्रदेश में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 6,625 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि बुधवार को 380 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में एक दिन में 28 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 396 हो गई है। इससे इतर मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एमपी में एक दिन में कोरोना के 89 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं राजस्थान में 159 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,318 हो गई है जबकि अब तक 185 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,317 हो चुका है। जबकि अब तक 93 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।

तमिलनाडु में कोरोना के 771 नए मामले

तमिलनाडु में भी कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 771 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4.829 हो गई है। जबकि राज्य में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को दो लोगों की मौत इस वायरस से हुई। राज्य में अभी कोरोना के 3278 एक्टिव मामले हैं।

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के आंकड़ों में इजाफा

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को कोरोना के 112 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 144 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी कोलकाता और हावड़ा से आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों की संख्या 754 हो गई है जबकि हावड़ा में 289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए केंद्र ने भी चिन्ता जताई है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इस बाबत पत्र लिखकर राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सूबे में ठीक से लॉकडाउन को लागू नहीं किया जा रहा है।

इन राज्यों में भी बढ़े कोरोना के मामले

बिहार में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में अब तक कोरोना के 542 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि केरल में 503, ओडिशा में 185, झारखंड में 127, छतीसगढ़ में 59, उत्तराखंड में 61, असम में 46, हरियाणा में 594 और कर्नाटक में 693 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona infects in the country, reached to 52535, 3130 new cases, 90 deaths
OUTLOOK 06 May, 2020
Advertisement