कोरोना की मार: एक हजार से अधिक डॉक्टरों पर कोविड का अटैक, जानिए कहां-कहां मचा कोहराम
कोरोना-काल में एक मजबूत स्तम्भ की तरह निस्वार्थ कार्य करने वाले डॉक्टर्स भी अब तीसरी लहर के चपेट में आने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, अभी तक 1000 से ज्यादा डॉक्टर्स कोविड से संक्रमित हो चुके हैं। डॉक्टरों के संक्रमित होने की खबरें देश के सभी शहरों से आ रही हैं।
आइये जानते हैं कहाँ-कहाँ से आ रही हैं ऐसी खबरें
मुम्बई: मुंबई के सरकारी अस्पतालों में कम से कम 220 रेजिडेंट डॉक्टर पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) के जे जे अस्पताल चैप्टर के अध्यक्ष गणेश सोलुनके ने कहा कि मध्य मुंबई के इस सरकारी अस्पताल में 73 रेजिडेंट डॉक्टरों में पिछले 72 घंटों में कोविड संक्रमण मिला है।
इसके अलावा, किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में 60, लोकमान्य तिलक नगर सामान्य अस्पताल में 80 और आरएन कूपर अस्पताल के सात अन्य डॉक्टरों में भी वायरल संक्रमण मिला है।
दिल्ली: खबरों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के पांच कोविड अस्पतालों में कम से कम 160 जूनियर डॉक्टरों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
पटियाला: मंगलवार को पटियाला के सरकारी राजिंद्र अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल से 80 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है, जिसमें डॉक्टर, मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र और सहायक कर्मचारी भी शामिल हैं।
यही नहीं देश के कई अन्य जगहों से भी डॉक्टरों के संक्रमित होने की खबर आ रही है। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर से चरम पर है। पिछले 24 घंटों में देशभर में में 90,928 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है। कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे। पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है।