Advertisement
01 December 2020

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी, 108 और मरीजों की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलोें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी और सोमवार को यहां सक्रिय मामले 2206 घटकर 32,885 पहुंच गये।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3,726 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,70,374 हो गयी है। जबकि 5,824 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,28,315 हो गयी। कोरोना रिकवरी दर 92.62 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 108 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,174 पहुंच गया है जोकि काफी चिंताजनक माना जा रहा है। जबकि मृत्यु दर 1.61 हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।

दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामले घटकर 32,885 रह गये हैं जाे रविवार को 35,091 थे। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 50.6 हजार नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर  62.88 लाख पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख पर जांच का औसत 3,30,950 है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह संख्या 5552 हो गयी है।

Advertisement

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, कोरोना वायरस, कोविड 19, Corona outbreak, Delhi, Covid
OUTLOOK 01 December, 2020
Advertisement