Advertisement
28 March 2021

महाराष्ट्र में कोरोना का भारी प्रकोप, 35 हजार से अधिक नये मामले, 166 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 35 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,73,461 हो गई है।

यहां पिछले 24 घंटों में 35,726 नए मामले सामने आये है।

स्वास्थ विभाग ने आज यहां बताया कि इस दौरान 166 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 54,073 हो गई है।
इस बीच 14,523 मरीज स्वस्थ हुए और राज्य में अब तक कुल 23,14,579 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है।

Advertisement

राज्य में अब तक 1,91,92,750 नमूनों का परीक्षण किया है।
राज्य में रिकवरी दर 86.58 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है।

राज्य में इस समय सक्रिय मामले 3,03,475 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, कोरोना वायरस कोविड 19, Corona outbreak in Maharashtra, coronavirus, covid19
OUTLOOK 28 March, 2021
Advertisement