Advertisement
25 June 2020

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 16,975 मामले और 396 मौत, महाराष्ट्र में 4,842 नए संक्रमित

Symbolic Image

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। covid19india.org के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 16,975 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 396 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,89,960 हो गया है। जिसमें से 15,303 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, देश में अभी 1,89,391 एक्टिव मामले हैं। जबकि, 2,85,211 लोग स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और दिल्ली है।

महाराष्ट्र में 4,842 तो दिल्ली में 3,390 नए मामले

गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 4,842 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 192 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। राज्य में अभी 1,47,741 कोरोना के मामले हैं जिसमें से 63,342 एक्टिव मामले हैं और 77,453 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि,6,931 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद देश की राजधानी दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है। दिल्ली में 3,390 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 64 और लोगों ने जान गंवाई है। नए मामलों के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या राजधानी में 73,780 हो गई है जिसमें से 26,586 एक्टिव मामले हैं। 

Advertisement

तमिलनाडु में कोरोना के 3,509 नए मामले

तमिलनाडु में भी यही स्थिति है। राज्य में 3,509 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,977 हो गई है। जिसमें से अभी 30,067 एक्टिव मामले हैं। वहीं, गुरुवार को 2,236 और लोग स्वस्थ हुए जिसके बाद रिकवरी हुए लोगों की संख्या बढ़कर 39,999 हो गई है। हालांकि, राज्य में एक दिन में 45 और लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 911 हो गई है।

पश्चिम बंगाल, यूपी और एमपी में भी लगातार बढ़ रहे मामले

पश्चिम बंगाल में 475 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15, 648 हो गई है और 606 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, मध्यप्रदेश में कोरोना के 147 नए मामले अाए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,595 हो गई है जिसमें से 2,434 एक्टिव मामले हैं और 542 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी 636 और मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,193 हो गई है। जिसमें से अभी 6,463 एक्टिव मामले हैं। जबकि इस वायरस से 611 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में भी कोरोना के 577 नए मामले, कुल 1,754 की हो चुकी मौत

महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु के बाद गुजरात सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य है। राज्य में एक दिन में कोविड के कुल 577 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,578 हो गई है। हालांकि, अभी 6,318 एक्टिव मामले हैं जबकि 1,754 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक अहमदाबाद में 1,390 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राजस्थान में भी नए मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं। एक दिन में 287 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसके बाद कुल संख्या 16,296 हो गई है। जिसमें से अभी 3,077 एक्टिव मामले हैं और 379 लोगों की मौत हो चुकी है।

इन राज्यों में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले

गुरुवार को जारी नए आंकड़ों के बाद बिहार में 8,488, हरियाणा में 12,463, कर्नाटक में 10,560, तेलंगाना में 10,444, असम में 6,371, पंजाब में 4,769, केरल में 3,727, उत्तराखंड में 2,691, आंध्र प्रदेश में 10,884, ओडिशा में 5,962 और झारखंड में 2,261 मामले कोरोना के दर्ज किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona records 16810 cases, 395 deaths, 24 hours, 4841 new infected in Maharashtra
OUTLOOK 25 June, 2020
Advertisement