कोरोना वायरस : पिछले 24 घंटों में 10,549 नए मामले, 488 ने गंवाई जान
देश में कोरोना वायरस के मामले अब स्थिर हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,549 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 488 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इस दौरान 9,868 लोग डिस्चार्ज हुए। इसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,10,133 हो गई है।
अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल में 384 सहित 488 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,67,468 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.32 प्रतिशत शामिल है, जबकि रिकवरी दर 98.33 प्रतिशत दर्ज की गई है।
दैनिक सकारात्मकता दर 0.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी। पिछले 53 दिनों से यह दो फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 0.89 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 63 दिनों से यह दो फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,39,77,830 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत दर्ज की गई।