14 November 2021
कोरोना वायरस : पिछले 24 घंटों में 11 हजार 271 नए मामले, 285 मरीजों की मौत
देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,271 नए मामले आए, 11,376 रिकवरी हुईं और 285 लोगों की मौत हुई। इनमें केरल से 6,468 नए मामले और 23 मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 1,35,918 हैं जो कि 17 महीनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.26% है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,55,904 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 62,37,51,344 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Advertisement
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले: 3,44,37,307
सक्रिय मामले: 1,35,918
कुल रिकवरी: 3,38,37,859
कुल मौतें: 4,63,530
कुल वैक्सीनेशन: 1,12,01,03,225